Wednesday - 28 January 2026 - 5:22 PM

BPCL ने शुरू किया PNG Drive 2.0, हर घर PNG और हर गाड़ी CNG का संकल्प

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने PNG Drive 2.0 अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य घरों, वाहनों और व्यवसायों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) पहुंचाना है। इस अभियान की थीम है — “हर घर PNG, हर गाड़ी CNG, जियो नॉन-स्टॉप ज़िंदगी”, यानी स्वच्छ, भरोसेमंद और किफायती ऊर्जा का सहज विकल्प।

BPCL के फाइनेंस निदेशक सुभंकर सेन ने कहा, “यह अभियान उद्योग की ताकत और साझा उद्देश्य का प्रतीक है। हम उपभोक्ताओं के लिए स्वच्छ ऊर्जा का चुनाव आसान बना रहे हैं और बड़े पैमाने पर PNG और CNG को अपनाने में तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट प्रयास

PNG Drive 2.0 को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों ने मिलकर शुरू किया है, जिसे पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) का मार्गदर्शन मिल रहा है। देशभर में अभियान का समन्वय और संदेश की एकरूपता BPCL संभाल रही है।

नॉन-स्टॉप ज़िंदगी के फायदे:

  • 24×7 भरोसेमंद सप्लाई — पाइपलाइन से सीधी गैस

  • कम प्रदूषण — साफ दहन, बेहतर हवा

  • कम खर्च — लंबी अवधि में किफायती

  • स्मूद ड्राइव — CNG से वाहन बिना रुकावट चलें

ग्राउंड पर दिख रहा असर

देश के शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम, कम्युनिटी आउटरीच, डिजिटल कैंपेन और ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन तेजी से चल रहे हैं।

2030 का लक्ष्य: वर्तमान में भारत में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 6.5% है, जिसे 2030 तक 15% तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इससे प्रदूषण कम होगा, हवा की गुणवत्ता सुधरेगी और ऊर्जा अधिक कुशल व किफायती बनेगी।

ये भी पढ़ें-यूजीसी विवाद पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं

सुभंकर सेन ने कहा, “PNG Drive 2.0 दिखाता है कि जब पूरा उद्योग एक मकसद के साथ साथ आता है, तो उपभोक्ता के लिए सही विकल्प चुनना आसान हो जाता है। यह अभियान PNG और CNG को बड़े पैमाने पर अपनाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com