Wednesday - 28 January 2026 - 2:22 PM

UGC के नए नियमों पर प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, केंद्र सरकार को दी ये सलाह

जुबिली न्यूज डेस्क 

बस्ती। यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उससे समाज जाति या धर्म के आधार पर विभाजित न हो, वरना कानून का फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा।

प्रवीण तोगड़िया सोमवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यूजीसी के नए नियमों पर खुलकर अपनी बात रखी।

“कानून पूरे देश के लिए चिंता का विषय”

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि यूजीसी से जुड़ा नया कानून पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। सरकार को यह देखना होगा कि कानून बनाते समय समाज में बंटवारा न हो, क्योंकि ऐसा होने पर इसके गंभीर दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं।

उन्होंने कहा, “किसी भी शैक्षिक संस्था में सामान्य वर्ग के ब्राह्मण, ठाकुर या वैश्य समाज के छात्रों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। और अगर कोई गलत करता है, तो उसे संरक्षण भी नहीं मिलना चाहिए। इन दोनों बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।”

हिंदुओं को बांटने से बचने की चेतावनी

तोगड़िया ने कहा कि देश में पहले भी हिंदुओं को बांटने का प्रयास हुआ है, जिसके दुष्परिणाम देश देख चुका है। अब वही इतिहास दोहराया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी हिंदू के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और न ही हिंदू समाज आपस में बंटे।

उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं को चेताते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग उनके साथी हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आवाज वहां तक पहुंचेगी और जनहित में फैसला लिया जाएगा।

केंद्र और राज्य सरकार को दी सलाह

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत भगवा रंग में रंगा देश है और आगे भी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि हिंदू समाज देश के लिए किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है।

इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे देश में हिंदू बहुमत और मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट निगरानी में जांच की मांग

शिक्षा और चिकित्सा पर जोर

तोगड़िया ने कहा कि 26 जनवरी 1950 के बाद देश में अपने लोगों का शासन आया और भारत ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सस्ती शिक्षा, बेहतर चिकित्सा और सुरक्षा मिलनी चाहिए, इसी उद्देश्य से उनका संगठन देशभर में जनजागरण अभियान चला रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com