Tuesday - 27 January 2026 - 1:23 PM

NEET छात्रा की संदिग्ध मौत में बड़ा खुलासा, 6 संदिग्धों के DNA सैंपल लिए गए

पटना। पटना के शंभू हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के शरीर में सीमेन मिलने की पुष्टि के बाद रेप की आशंका और गहरी हो गई है। इस बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके DNA सैंपल ले लिए हैं।इन सभी संदिग्धों के DNA का मिलान फॉरेंसिक रिपोर्ट के जरिए तैयार की गई DNA प्रोफाइल से किया जाएगा।

SIT ने कलेक्ट किए DNA सैंपल

सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने गर्दनीबाग अस्पताल में 6 संदिग्धों के DNA सैंपल कलेक्ट किए। यह प्रक्रिया मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की गई। सभी सैंपल को सील कर फॉरेंसिक लैब (FSL) भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि ये सभी संदिग्ध शंभू हॉस्टल में अक्सर आते-जाते रहते थे, जिससे इन पर शक और गहरा गया।

कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज से मजबूत हुए सबूत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस दिन छात्रा की मौत हुई, उसी दिन ये सभी संदिग्ध हॉस्टल के आसपास मौजूद थे।
पटना पुलिस अब—

  • कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR)

  • मोबाइल लोकेशन डेटा

  • CCTV फुटेज

का गहन विश्लेषण कर रही है। CCTV फुटेज में ये सभी संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से बढ़ी रेप की आशंका

जानकारी के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट SIT को सौंप दी है। रिपोर्ट में छात्रा के अंडरगार्मेंट में मेल स्पर्म पाए जाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ रेप किया गया, और फिर उसकी हत्या हुई।छात्रा के परिजन शुरू से ही रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

DNA रिपोर्ट से खुलेगा सच!

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संदिग्धों के DNA सैंपल को कपड़ों पर मिले सीमेन से तैयार DNA प्रोफाइल से मैच किया जाएगा। माना जा रहा है कि DNA रिपोर्ट इस केस में बड़ी सफलता दिला सकती है और दोषियों की पहचान साफ तौर पर हो सकेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com