Tuesday - 27 January 2026 - 11:20 AM

Gold Price Today: MCX पर सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी, 10 ग्राम गोल्ड इतने लाख के पार

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। घरेलू फ्यूचर मार्केट में मंगलवार, 27 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड और सिल्वर दोनों ही मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों और खरीदारों की जेब पर असर पड़ सकता है।

MCX Gold Price Today

एमसीएक्स पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर मंगलवार को 1,58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ। इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन सोना 1,56,037 रुपये पर बंद हुआ था।

सुबह 9:55 बजे, एमसीएक्स गोल्ड 1,58,310 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि पिछली बंद कीमत से करीब 2300 रुपये की तेजी को दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में सोना 1,59,820 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया।

MCX Silver Price Today

वहीं, 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर एमसीएक्स पर 3,56,661 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करता नजर आया। यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में करीब 21,000 रुपये की तेजी है। शुरुआती सत्र में चांदी 3,59,800 रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर तक पहुंच गई।

आपके शहर में आज सोने का ताजा भाव (प्रति 10 ग्राम)

दिल्ली में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,62,100

  • 22 कैरेट – ₹1,48,600

  • 18 कैरेट – ₹1,21,610

मुंबई में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,61,950

  • 22 कैरेट – ₹1,48,450

  • 18 कैरेट – ₹1,21,460

चेन्नई में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,63,200

  • 22 कैरेट – ₹1,49,600

  • 18 कैरेट – ₹1,24,750

कोलकाता में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,61,950

  • 22 कैरेट – ₹1,48,450

  • 18 कैरेट – ₹1,21,460

अहमदाबाद में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,62,000

  • 22 कैरेट – ₹1,48,500

  • 18 कैरेट – ₹1,21,510

लखनऊ में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,62,100

  • 22 कैरेट – ₹1,48,600

  • 18 कैरेट – ₹1,21,610

पटना में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,62,000

  • 22 कैरेट – ₹1,48,500

  • 18 कैरेट – ₹1,21,510

हैदराबाद में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – ₹1,61,950

  • 22 कैरेट – ₹1,48,450

  • 18 कैरेट – ₹1,21,460

ये भी पढ़ें-शंकराचार्य की सुरक्षा में उतरेंगे 150 कांग्रेस समर्थक, तीन पालियों में संभालेंगे जिम्मेदारी

क्या कहता है बाजार?

सोना-चांदी की कीमतों में आई इस तेजी के बाद आज खरीदारी करने वालों को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com