जुबिली स्पेशल डेस्क
बरेली। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद और यूजीसी से संबंधित मुद्दे पर बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
अब इस पूरे मामले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है, पूरा देश इस मुद्दे पर आक्रोशित है।”
बताया जा रहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपना विस्तृत इस्तीफा राज्यपाल और चुनाव आयोग को भेजा है। इस पत्र के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
मौनी अमावस्या से शुरू हुआ विवाद, 9 दिन से अनशन पर शंकराचार्य
माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शंकराचार्य बीते 9 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने शिविर के बाहर ही ध्वजारोहण किया और शिष्यों, अनुयायियों व श्रद्धालुओं के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके बाद वे दोबारा शिविर के बाहर अनशन पर बैठ गए।
राजनीति में उबाल, विपक्ष शंकराचार्य के साथ
शंकराचार्य और उनके शिष्य के साथ कथित बर्बरता के मामले में विपक्ष खुलकर उनके समर्थन में खड़ा नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
सत्ता पक्ष के भीतर भी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य से अनशन समाप्त करने की अपील की है।
इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है और आने वाले दिनों में इस विवाद के और गहराने के संकेत मिल रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
