Monday - 26 January 2026 - 5:14 PM

राहुल गांधी तीसरी पंक्ति में क्यों? गणतंत्र दिवस परेड से उठा प्रोटोकॉल विवाद

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बैठने की व्यवस्था को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इस मुद्दे पर आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी को आगे की पंक्ति में क्यों नहीं बैठाया गया।

तारिक अनवर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का एक तय प्रोटोकॉल होता है और उन्हें सरकारी समारोहों में उचित स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर पर आगे की पंक्ति में नहीं बैठाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

नेता प्रतिपक्ष को ‘शैडो प्रधानमंत्री’ के रूप में देखा जाता है और यह लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की कई परंपराएं कमजोर हुई हैं। तारिक अनवर ने कहा, “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि मुख्य विपक्षी दल के नेता को इस तरह दूसरे या तीसरे पंक्ति में बैठाया जाए। भारत ने काफी हद तक ब्रिटिश संसदीय व्यवस्था को अपनाया है, जहां नेता प्रतिपक्ष को विशेष सम्मान दिया जाता है।”

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता को न केवल संसद में बोलने से रोका जाता है, बल्कि सरकारी कार्यक्रमों में भी उन्हें उनका उचित स्थान नहीं दिया जाता। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए चिंताजनक परंपरा बताया। परेड से जुड़े वीडियो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी से आगे की पंक्ति में बैठे नजर आए।

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक के अधिकारों का सुरक्षा कवच है।

राहुल गांधी ने लिखा, “हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है। यही हमारी आवाज और अधिकारों की रक्षा करता है। इसकी मजबूती से ही समानता और सौहार्द पर आधारित गणतंत्र सशक्त बनेगा।”

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगली पंक्ति में बैठे दिखाई दिए, जबकि राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठा देखा गया। इस समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत भी उपस्थित थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com