Monday - 26 January 2026 - 11:57 AM

ट्रंप की टैरिफ नीति से खफा रिपब्लिकन सांसद, टेड क्रूज के लीक्ड ऑडियो ने मचाया हड़कंप

जुबिली न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन। भारत को लगातार टैरिफ की धमकियां दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से अब उनकी ही पार्टी के नेता नाराज़ नजर आ रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सांसद टेड क्रूज का एक लीक्ड ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति और भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) में हो रही देरी की खुलकर आलोचना करते सुनाई दे रहे हैं।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील क्यों अटकी? टेड क्रूज ने बताए नाम

लीक्ड ऑडियो में टेड क्रूज ने साफ तौर पर कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौते में देरी के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं।

Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, टेड क्रूज ने यह बातें रिपब्लिकन पार्टी के कुछ निजी डोनर्स से फोन पर बातचीत के दौरान कहीं थीं, जिसका करीब 10 मिनट का ऑडियो लीक हो गया है।

टैरिफ नीति अर्थव्यवस्था के लिए घातक: टेड क्रूज

रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत 2025 की शुरुआत और मध्य में हुई थी, जिसमें टेड क्रूज ने खुद को एक फ्री-ट्रेड समर्थक रिपब्लिकन बताया। 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुटे क्रूज ने ट्रंप की टैरिफ नीति को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह नीति न सिर्फ बाजार और आम जनता को प्रभावित कर रही है, बल्कि आगे चलकर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (Impeachment) का कारण भी बन सकती है।

‘ट्रंप ने चिल्लाकर बात की, अपशब्द कहे’

टेड क्रूज ने ऑडियो में बताया कि अप्रैल 2025 में जब ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाना शुरू किया, तब उन्होंने और कुछ अन्य सांसदों ने राष्ट्रपति से इसे वापस लेने का आग्रह किया। क्रूज के मुताबिक, यह बातचीत आधी रात तक चली, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान ट्रंप ने उन पर चिल्लाया और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

महाभियोग की चेतावनी भी दी

रिकॉर्डिंग में टेड क्रूज यह कहते सुने जा सकते हैं कि उन्होंने ट्रंप को चेतावनी दी थी—अगर नवंबर 2026 तक लोगों की 401(k) बचत 30% तक गिर गई और महंगाई 10 से 20% तक पहुंच गई, तो रिपब्लिकन पार्टी के लिए स्थिति बेहद मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में ट्रंप हाउस और सीनेट दोनों खो सकते हैं और उन्हें बार-बार महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें-ट्रंप की टैरिफ नीति से खफा रिपब्लिकन सांसद, टेड क्रूज के लीक्ड ऑडियो ने मचाया हड़कंप

व्हाइट हाउस में भारत-यूएस डील का विरोध कौन कर रहा है?

टेड क्रूज ने बताया कि वह व्हाइट हाउस के भीतर भारत के साथ ट्रेड एग्रीमेंट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जब एक डोनर ने पूछा कि इसका विरोध कौन कर रहा है, तो क्रूज ने पीटर नवारो, जेडी वेंस और कभी-कभी डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिया।

उन्होंने जेडी वेंस को कंज़र्वेटिव पॉडकास्टर टकर कार्लसन का करीबी सहयोगी बताते हुए कहा कि दोनों की विदेश नीति को लेकर सोच लगभग एक जैसी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com