Saturday - 24 January 2026 - 8:23 AM

KDMC में सियासी हलचल तेज, शिवसेना (UBT) के दो पार्षद लापता

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब मेयर चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (KDMC) में राजनीतिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है।

पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पार्षद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के समर्थन में चले गए, और अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) ने अपने दो नवनिर्वाचित पार्षदों के लापता होने का दावा किया है।

पुलिस से की गई शिकायत, पार्षदों का नहीं मिल रहा सुराग

शिवसेना (UBT) की कल्याण यूनिट ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का कहना है कि उसके दो पार्षदों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

लापता बताए जा रहे पार्षद हैं:

  • मधुर उमेश म्हात्रे

  • कीर्ति राजन धोणे

पार्टी ने दोनों की गुमशुदगी को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फोन बंद, परिवार से भी नहीं हो पा रहा संपर्क

शिवसेना (UBT) के कल्याण जिला प्रमुख शरद शिवराज पाटिल ने शिकायत में बताया कि—

  • दोनों पार्षदों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं

  • परिवार, रिश्तेदारों और पार्टी पदाधिकारियों से पूछताछ के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल सकी

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत सुरक्षा का नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनता के विश्वास से जुड़ा है।

अपहरण या दबाव की आशंका जताई

पाटिल ने अपनी शिकायत में गंभीर आशंका जताते हुए कहा—“दोनों पार्षदों का अचानक गायब होना बेहद चिंताजनक है। इसके पीछे दबाव, धोखाधड़ी, अपहरण या किसी आपराधिक साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”इसी आधार पर उन्होंने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस ने शुरू की जांच

कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर गणेश नायिंदे ने बताया कि:

  • शिकायत मिलते ही लापता पार्षदों की जांच शुरू कर दी गई है

  • सभी संभावित पहलुओं से मामले की पड़ताल की जा रही है

KDMC में सीटों का गणित

15 जनवरी को हुए चुनाव में 122 सदस्यीय कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में सीटों का बंटवारा इस प्रकार रहा—

  • शिवसेना (एकनाथ शिंदे) — 52 सीटें

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) — 51 सीटें

  • शिवसेना (UBT) — 11 सीटें

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) — 5 सीटें

  • कांग्रेस — 2 सीटें

  • NCP (SP) — 1 सीट

MNS का समर्थन बना सियासी मोड़

KDMC में चुनाव के बाद बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला, जब:

  • MNS ने अपने चुनाव पूर्व सहयोगी

    • बीजेपी

    • शिवसेना (UBT)
      से दूरी बना ली

और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

हालांकि बताया जा रहा है कि इस फैसले से राज ठाकरे नाराज हैं और पार्टी में अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

मेयर चुनाव से पहले बढ़ा सस्पेंस

मेयर चुनाव से ठीक पहले:

  • पार्षदों के लापता होने का मामला

  • गठबंधन में टूट-फूट

  • समर्थन बदलने की राजनीति

ने KDMC की सियासत को बेहद संवेदनशील मोड़ पर ला खड़ा किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com