जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला बेकाबू हो गया और दोनों ओर से लाठी-डंडे, तलवारें और पत्थर चलने लगे। हालात इतने बिगड़े कि उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसमें दोपहिया वाहन के साथ एक यात्री बस भी शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमले के बाद भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी की शाम करीब 7 से 7:30 बजे तराना में सोहेल ठाकुर नाम के युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर उज्जैन रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि सोहेल ठाकुर हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है, और इसी हमले के विरोध में अगले दिन माहौल तनावपूर्ण हो गया, जो बाद में हिंसा में बदल गया।
लाठी-डंडे, तलवार और पत्थरबाजी, कई घरों में तोड़फोड़
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
स्थिति बिगड़ते ही—
-
जमकर पत्थरबाजी हुई
-
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ लोग सड़कों पर उतर आए
-
कई घरों में तोड़फोड़ की गई
-
दोपहिया वाहनों के साथ एक बस को आग के हवाले कर दिया गया
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के मामले में अब तक 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
VHP नेता बोले— मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा
विश्व हिंदू परिषद के नेता विष्णु पाटीदार ने कहा,“हमारे कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर पीछे से लाठी से हमला किया गया। चार–पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है। पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन जिसने सिर पर वार किया, वह अभी फरार है। हमने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।”उन्होंने कहा कि प्रशासन से लगातार बातचीत चल रही है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
बस चालक का दर्द— “मेरी क्या गलती थी, गाड़ी क्यों तोड़ी?”
हिंसा में जली बस के चालक शेख पप्पू खान ने बताया,“मेरी बस यात्रियों को लेकर स्टैंड की तरफ जा रही थी। कोई झगड़ा नहीं था। मैं बस को सुरक्षित मोड़ रहा था, तभी पीछे से हमला कर दिया गया। बस को पूरी तरह तोड़ दिया गया।मेरी क्या गलती थी? जब भी झगड़ा होता है, नुकसान गरीबों को ही क्यों झेलना पड़ता है?”उन्होंने बताया कि करीब 25 मिनट तक वह अकेले वहीं फंसे रहे, बाद में किसी ने उन्हें घर पहुंचने में मदद की।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
फिलहाल तराना में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहने को कहा है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
