Friday - 23 January 2026 - 12:10 PM

उत्तर प्रदेश में आज सभी 75 जिलों का क्यों होगा ब्लैकआउट?

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में आपातकालीन हालात से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

इस दौरान शाम 6 बजे प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहेगा और हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया जाएगा।

राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में होने वाले मॉक ड्रिल अभ्यास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, डीजीपी, डीजी फायर और राहत आयुक्त भी शामिल होंगे।

यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में कराई जाएगी, जिसमें सिविल डिफेंस, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे। अभ्यास के जरिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन किया जाएगा।

कैसे होगा अभ्यास?

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को शाम 6 बजे पहले 2 मिनट तक हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजेगा। इसके बाद 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड में रहकर आपात हालात से निपटने का अभ्यास करेंगे।

इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने डीजीपी, यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक और राहत आयुक्त के साथ सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

पहले भी हो चुका है ऐसा अभ्यास

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र 7 मई 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई गई थी। उस दौरान देश के 244 जिलों में अभ्यास हुआ था, जबकि उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को परखा गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com