Thursday - 22 January 2026 - 11:00 PM

अपने बयान पर कांग्रेस के भीतर घिरे चरणजीत सिंह चन्नी, आलाकमान ने लगाई कड़ी फटकार

जुबिली स्पेशल डेस्क

अपने हालिया बयान को लेकर कांग्रेस के भीतर चौतरफा घिरे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज पार्टी की एक अहम बैठक में कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा।

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल समेत पंजाब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पार्टी आलाकमान ने चन्नी को साफ संदेश दिया कि पार्टी फोरम से बाहर, चाहे वह मीडिया हो या सोशल मीडिया, किसी भी तरह की बयानबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी।

साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कोई नेता गुटबाजी या समूह बनाकर नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश करता है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और पार्टी के लिए इसे बर्दाश्त करना मुश्किल होगा।

चन्नी के बयान से नाराज था आलाकमान

दरअसल, कुछ दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान ने न केवल पंजाब कांग्रेस, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व को भी असहज कर दिया था।

चन्नी ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा, जबकि पार्टी के अहम पदों पर जाट सिख नेताओं का वर्चस्व है। पार्टी नेतृत्व ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए चन्नी को सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की टिप्पणी से बचने की सख्त नसीहत दी।

नेतृत्व ने दिलाया पुराना रिकॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आलाकमान ने चन्नी को याद दिलाया कि कांग्रेस ने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे वरिष्ठ जाट सिख नेताओं को नजरअंदाज कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था।

इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे स्वयं दलित समाज से आते हैं और राहुल गांधी लगातार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकार व प्रतिनिधित्व की बात करते रहे हैं।

बाहरी बयानबाजी पर सख्त रुख

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि वरिष्ठ नेताओं की ओर से इस तरह के बयान पार्टी को कमजोर करने वाले होते हैं। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि पंजाब में किसी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अपने-अपने दायित्व निभाते रहेंगे और कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।केसी वेणुगोपाल ने भरोसा जताया कि पंजाब की जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com