Thursday - 22 January 2026 - 10:36 PM

जनगणना 2027 : पहले चरण के 33 सवालों की सूची जारी, मकानों की होगी विस्तृत गिनती

जुबिली स्पेशल डेस्क

केंद्र सरकार ने जनगणना 2027 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पहले चरण यानी मकानसूचीकरण और मकानों की गणना के लिए पूछे जाने वाले सवालों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। इस चरण में कुल 33 सवाल शामिल किए गए हैं, जबकि दूसरे चरण में होने वाली जनसंख्या गणना से जुड़े प्रश्नों की सूची बाद में जारी की जाएगी।

सरकार के मुताबिक, अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि मकानसूचीकरण के दौरान अनुसूचियों के जरिए घरों और परिवारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी। इसमें सबसे पहले हाउस नंबर (नगर निकाय, स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना नंबर) दर्ज किया जाएगा। इसके बाद मकान के फर्श, दीवार और छत में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

इसके अलावा मकान के उपयोग, वर्तमान हालत, परिवार क्रमांक, परिवार में रहने वाले कुल सदस्यों की संख्या, परिवार के मुखिया का नाम और यह जानकारी भी ली जाएगी कि परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य वर्ग से संबंधित है या नहीं।

मकान और परिवार से जुड़े अन्य प्रमुख सवाल

  • मकान के स्वामित्व की स्थिति
  • परिवार के पास उपलब्ध कमरों की संख्या
  • परिवार में रहने वाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
  • पेयजल का मुख्य स्रोत और उसकी उपलब्धता
  • बिजली का मुख्य स्रोत
  • शौचालय की उपलब्धता और उसका प्रकार
  • गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था
  • बाथरूम की उपलब्धता
  • रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की स्थिति
  • खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन

सुविधाएं और संसाधन भी होंगे दर्ज

  • रेडियो या ट्रांजिस्टर
  • टेलीविजन
  • इंटरनेट सुविधा
  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • टेलीफोन/मोबाइल/स्मार्ट फोन
  • साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल या मोपेड
  • कार, जीप या वैन
  • परिवार द्वारा उपभोग किए जाने वाले मुख्य अनाज
  • मोबाइल नंबर

सर्वे की जिम्मेदारी और व्यवस्था

अधिसूचना जारी होने से पहले रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर के जरिए जनगणना की कार्ययोजना भी साझा की थी। इसके अनुसार, जनगणना के दौरान डेटा संग्रह की मुख्य जिम्मेदारी सर्वेक्षकों और सुपरवाइजरों की होगी।

एक सर्वेक्षक को लगभग 700 से 800 लोगों की गिनती का जिम्मा सौंपा जाएगा, जबकि हर 6 सर्वेक्षकों पर एक सुपरवाइजर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10 फीसदी रिजर्व सर्वेक्षक और सुपरवाइजर भी रखे जाएंगे, जो जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com