Thursday - 22 January 2026 - 10:45 AM

‘मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा’-गौतम गंभीर का पोस्ट वायरल, इशारा किसकी तरफ?

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचनाओं के घेरे में हैं। इस बीच, गंभीर ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया।

गंभीर का यह पोस्ट नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद आया, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया।

दरअसल, मैच शुरू होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने गंभीर के समर्थन में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाला व्यक्ति’ बताया था। थरूर के इस पोस्ट के जवाब में गंभीर ने सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा:
“बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तब एक कोच की कथित ‘असीमित अथॉरिटी’ के बारे में सच्चाई और तर्क सामने आएंगे। तब तक मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है जो सबसे अच्छे हैं।”

शशि थरूर ने नागपुर में गंभीर से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,

“नागपुर में मैंने अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ खुलकर बातचीत की। वह पीएम के बाद भारत में सबसे कठिन काम करने वाले व्यक्ति हैं। लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन गंभीर शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते हैं। उनकी शांत दृढ़ता और काबिल लीडरशिप काबिलेतारीफ है। उन्हें आज से ही सभी सफलताएं मिलें, इसकी शुभकामनाएं।”

फैंस की प्रतिक्रिया 
गंभीर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “टीम का कोच सिर्फ टीम और खिलाड़ियों पर ध्यान दें, सोशल मीडिया या PR गेम में उलझें नहीं।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि “स्थिति अभी शांत नहीं है, लेकिन आंकड़े साफ हैं। आपके कार्यकाल में भारत ने घरेलू मैदान पर दो वनडे सीरीज गंवाई और श्रीलंका में भी हार मिली।”

गंभीर की कोचिंग पर सवाल 

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का घरेलू प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 2024 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी भारत को 2-0 से हराया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में भी भारत को 2-1 से शिकस्त मिली। यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज जीत हासिल की।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गंभीर के रणनीतिक फैसले और कोचिंग स्टाइल की वजह से टीम इंडिया बार-बार घरेलू मैदान पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com