जुबिली स्पेशल डेस्क
भदोही/प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश के भदोही प्रवास के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें इस पूरे मामले पर गहरा अफ़सोस है। उन्होंने कहा, “जो परिस्थितियां बनीं, उससे पूरा हिंदू समाज दुखी है।” डॉ. तोगड़िया ने इस विवाद को जल्द समाप्त करने की अपील भी की।
उन्होंने आगे कहा कि महंत अवैद्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व पीठाधीश्वर ने प्रभु श्रीराम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण नेतृत्व किया था। ऐसे में उनके शिष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूज्य शंकराचार्य, मिलकर हिंदू एकता और सन्मार्ग का रास्ता खोजेंगे और समस्या का समाधान करेंगे।
सतुआ बाबा विवाद पर प्रतिक्रिया
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वे किसी व्यक्ति के बारे में टिप्पणी नहीं करते। उनका फोकस केवल विचार, सिद्धांत और हिंदुत्व पर है। उन्होंने कहा, “धर्म के बारे में बोलता हूं, व्यक्ति के बारे में कभी नहीं। ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में बोलना छोटे व्यक्तियों का काम है।”
सामूहिक हनुमान चालीसा अभियान
डॉ. तोगड़िया ने बताया कि पूरे देश में एक अभियान चल रहा है। हर गांव और शहर की गलियों में मंगल या शनिवार की शाम को हिंदू इकट्ठा होकर साप्ताहिक हनुमान चालीसा पढ़ें। उन्होंने कहा कि यह हनुमान चालीसा केंद्र धीरे-धीरे हिंदू कल्याण केंद्र में बदल जाएगा।
इस केंद्र के माध्यम से गरीब हिंदुओं को मुफ्त अनाज, दवा और प्राइवेट डॉक्टर की सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी जांचें होंगी, रोग मुक्ति की ट्रेनिंग दी जाएगी और बच्चों के टैलेंट को बढ़ावा मिलेगा। यदि किसी हिंदू पर विवाद हुआ तो हनुमान चालीसा केंद्र के सदस्य उनकी हर तरह से सुरक्षा करेंगे।
मणिकर्णिका घाट विवाद पर टिप्पणी
मणिकर्णिका घाट विवाद और अहिल्याबाई की मूर्ति तोड़ने पर डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “काशी में भगवान काल भैरव ही हर चीज़ पर नजर रखते हैं। आज मैं जाकर उनसे प्रार्थना करूंगा कि सत्य की रक्षा करें और धर्म के खिलाफ होने वाली गतिविधियों का नाश करें।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
