जुबिली स्पेशल डेस्क
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 16 जनवरी को हुई दुर्घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अभय कुमार एमजेड विजटाउन का मालिक है। गिरफ्तारी नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने की।
युवराज की मौत के पीछे उसकी कार का निर्माणाधीन स्थल के पास गड्ढे में गिरना कारण बना। यह गड्ढा एक मॉल के बेसमेंट निर्माण के लिए खोदा गया था और वहां कोई सुरक्षा अवरोधक मौजूद नहीं था। घटना के समय युवराज ने करीब 80 मिनट तक कार की छत पर खड़े होकर मोबाइल टॉर्च जलाकर मदद की कोशिश की और अपने पिता को फोन पर मिन्नतें भी कीं, लेकिन ठंडे पानी और घने कोहरे के कारण बचाव टीम समय पर नहीं पहुंच सकी।
युवराज की मौत के मामले में पहले लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और विजटाउन प्लानर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की गई है। टीम का नेतृत्व मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर कर रहे हैं, जिसमें मेरठ मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय वर्मा भी शामिल हैं। जांच टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय का दौरा किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
ल
इस घटना में नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही और प्रशासनिक सुस्ती स्पष्ट रूप से सामने आई, जिसने युवराज की जान जाने का कारण बनी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
