जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर चल रहा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत जाकर टूर्नामेंट में खेलने के फैसले के लिए उसे 21 जनवरी तक की ‘डेडलाइन’ दी गई है।
सोमवार को सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने बीसीबी को अल्टीमेटम दिया है कि वह या तो फाइनल शेड्यूल को स्वीकार करे, या फिर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह स्कॉटलैंड को सौंप दे, जो रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीम है। हालांकि बीसीबी ने इन दावों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।
बीसीबी और आईसीसी के बीच यह मसला पिछले करीब तीन हफ्तों से अटका हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अपनी टीम को भेजने में हिचकिचाहट दिखा रहा है। विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने की अनुमति दी।
वहीं आईसीसी ने इस बात को साफ तौर पर नकार दिया है कि मुस्ताफिजुर रहमान या बांग्लादेश टीम को भारत में किसी तरह का विशेष सुरक्षा खतरा है। आईसीसी ने दोहराया है कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और अब शेड्यूल या वेन्यू में किसी भी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।
बीसीबी के निदेशक अमजद हुसैन ने बताया कि आईसीसी के साथ हुई बैठक में बोर्ड ने अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा है। उन्होंने कहा,
“हमारे प्रतिनिधिमंडल की आईसीसी अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें हमने वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी। हमने बताया कि हम तय वेन्यू पर खेलने में असमर्थ हैं और वैकल्पिक वेन्यू की मांग रखी है। इस पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन हमें कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी गई। सिर्फ इतना कहा गया कि आगे की तारीख हमें बाद में बताई जाएगी।”
गौरतलब है कि बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। बताया जा रहा है कि बीसीबी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी दिया था, क्योंकि आयरलैंड के सभी मुकाबले श्रीलंका में होने हैं, लेकिन आईसीसी ने इस सुझाव को खारिज कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
