Monday - 19 January 2026 - 10:32 AM

 झारखंड के लातेहार में बारात की बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

लातेहार बस हादसा समाचार: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार (18 जनवरी) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बारात लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ।

छत्तीसगढ़ से झारखंड आ रही थी बारात

लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर महुआडांड़ (लातेहार) आ रही थी। घाटी इलाके में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

एसपी ने कहा,“हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।”

इलाज के दौरान चार और लोगों की मौत

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, लातेहार अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गुमला सदर अस्पताल में भी दो घायलों ने दम तोड़ दिया
गुमला के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि नौ घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जिनमें से दो को मृत घोषित किया गया।

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लातेहार के उपायुक्त को घायलों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

80 घायल, 32 की हालत गंभीर

उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि:

  • 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में

  • 20 से अधिक घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

उन्होंने बताया कि 32 गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) रेफर किया जा रहा है।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • रेशांति देवी (35)

  • प्रेमा देवी (37)

  • सीता देवी (45)

  • सोनमती देवी (55)

  • सुखना भुइयां (40)

  • विजय भुइयां

लातेहार अस्पताल में मृत एक महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में करीब 90 यात्री सवार थे।
उसने कहा,“बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने के बावजूद बस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका और वह पलट गई।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com