जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर भूकंप समाचार: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई।

उत्तर दिल्ली में था भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था। भूकंप की गहराई लगभग 5 किलोमीटर बताई गई है। हल्की तीव्रता के बावजूद कई इलाकों में लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद कुछ लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।
एक हफ्ते में दूसरी बार लगे झटके
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था, लेकिन उसके झटके भी दिल्ली तक महसूस किए गए थे।
कोई जानमाल का नुकसान नहीं
फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र में आता है, इसलिए हल्के झटके समय-समय पर महसूस होना सामान्य है।
ये भी पढ़ें-स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा: 2 ट्रेनें टकराईं, 21 की मौत, दर्जनों घायल
विशेषज्ञों की सलाह
भूकंप के दौरान घबराने के बजाय सुरक्षित स्थान पर जाने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
