जुबिली न्यूज डेस्क
चंडीगढ़/: कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ एक बार फिर सामने आया है। इस बार गैंग ने पंजाबी सिंगर दिलनूर को 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही की धमकी दी है। धमकी भरा यह मैसेज सिंगर बी प्राक को भेजने के नाम पर किया गया है, जिसमें एक हफ्ते के भीतर रकम देने की चेतावनी दी गई है।

धमकी में जान से मारने की चेतावनी
धमकी देने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया है, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और विदेश में छिपा हुआ है। वॉयस मैसेज में साफ कहा गया है कि अगर पैसे नहीं मिले तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
धमकी में कहा गया है—“बी प्राक को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस भी कंट्री में जाएगा, आसपास का कोई भी मिल गया तो नुकसान कर देंगे। इसे फेक कॉल मत समझना। नहीं मिले तो मिट्टी में मिला देंगे।”
विदेशी नंबर से कॉल और वॉयस मैसेज
दिलनूर की शिकायत के अनुसार,
-
5 जनवरी को दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया
-
6 जनवरी को विदेश के नंबर से फिर कॉल आया
-
कॉल संदिग्ध लगने पर काट दी गई
-
इसके बाद धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया
मोहाली SSP से की शिकायत
धमकी मिलने के तुरंत बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑडियो रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल्स की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पहले भी सिंगर और एक्टर्स को मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई सिंगर्स, एक्टर्स और कारोबारियों से जबरन उगाही की धमकी दे चुका है। गैंग का पैटर्न लगभग एक जैसा रहता है—पहले फोन या मैसेज से धमकी, फिर फायरिंग या हमले की कोशिश।
नए साल में दिल्ली में फायरिंग से मचाया था आतंक
नए साल की शुरुआत में ही लॉरेंस गैंग ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर 25 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद
-
पश्चिम विहार में एक जिम
-
पूर्वी दिल्ली में एक व्यापारी
को निशाना बनाया गया।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दो मामलों में एनकाउंटर के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
दिलनूर को मिली धमकी के बाद पंजाब और दिल्ली की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस गैंग से जुड़े इंटरनेशनल नेटवर्क, कॉल रूट और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
