जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीएमसी सहित राज्य की 29 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है।
भाजपा की अगुवाई वाली महायुति (भाजपा + एकनाथ शिंदे गुट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकांश नगर निगमों में खुद को सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित किया है। मुंबई में भी भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना का सत्ता में आना लगभग तय माना जा रहा है।
इन चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी सबका ध्यान खींचा है। पार्टी ने मालेगांव, मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, धुले और नांदेड़ जैसे नगर निगमों में बेहतर प्रदर्शन किया है। राज्य भर में AIMIM के कुल 74 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं।
मुंबई में पार्टी के 5 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि छत्रपति संभाजीनगर में 24, अमरावती में 6 और मालेगांव में 20 सीटों पर AIMIM ने जीत दर्ज की है।
समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी ने भी कुछ इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। मालेगांव सहित कुछ क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
मुस्लिम बहुल इलाकों में उतारे गए उम्मीदवारों को अपेक्षित समर्थन मिला है। मुंबई से लेकर मालेगांव और नांदेड़ तक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं।
कुल मिलाकर, इन चुनावों में महायुति का दबदबा साफ दिखा, जबकि AIMIM और समाजवादी पार्टी ने चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी ताकत दिखाई है। अब सबकी नजरें आगामी जिला परिषद चुनावों में इन दलों की रणनीति पर टिकी होंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
