जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 18 दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच अमेरिका की ओर से ईरान पर हमले की आशंका जताए जाने के बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. बदले हालात को देखते हुए भारत भी पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है.
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ईरान को अपना एयरस्पेस तक बंद करना पड़ा है. इसके चलते भारतीय विमानन कंपनियों एअर इंडिया और इंडिगो ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
एअर इंडिया ने दी उड़ानों में देरी की चेतावनी
एअर इंडिया ने गुरुवार को जारी एडवाइजरी में कहा है कि ईरान का एयरस्पेस बंद होने के कारण उसकी कई उड़ानें वैकल्पिक मार्गों से संचालित की जा रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है. एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया,“ईरान में लगातार बिगड़ते हालात और एयरस्पेस बंद होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस क्षेत्र से गुजरने वाली हमारी उड़ानें वैकल्पिक रूट से चलाई जा रही हैं, जिससे देरी संभव है.”
फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह
एयरलाइन ने कहा है कि जिन उड़ानों का रूट बदलना संभव नहीं होगा, उन्हें रद्द किया जा सकता है. यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें. एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
एअर इंडिया के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी ईरानी एयरस्पेस बंद होने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने कहा,
“ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं.”
एयरलाइन ने इसे अपने नियंत्रण से बाहर की स्थिति बताते हुए यात्रियों को लचीले रीबुकिंग विकल्पों के लिए वेबसाइट पर जाने की सलाह दी है.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान में जारी अशांति के बीच सरकार ने आधिकारिक अनुमति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर बाकी सभी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबंध स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे तक लागू रहेगा, हालांकि इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है.
पूरे देश में मार्शल लॉ
तेजी से बिगड़ते हालात के बीच ईरान ने पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अमेरिका मध्य पूर्व में स्थित अपने ठिकानों से कुछ कर्मचारियों को हटा रहा है. वहीं, एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो ईरान अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा.
ईरान में 18 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. दावा किया जा रहा है कि मृतकों की संख्या हजारों तक पहुंच सकती है. हालात तेजी से बेकाबू होते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
