Thursday - 15 January 2026 - 8:21 AM

Maharashtra Municipal Polls : नवी मुंबई में वोटिंग के दौरान मिला पैसों से भरा बैग, वोटरों में बांटने का शक

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र में आज बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग के बीच नवी मुंबई में पैसों से भरा एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया।

आशंका जताई जा रही है कि यह रकम वोटरों को बांटने के लिए लाई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मामला किस पार्टी या उम्मीदवार से जुड़ा है।

मुंबई पर टिकी सबकी नजर

राज्य में एक ही दिन 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव हो रहे हैं, लेकिन सबकी नजरें 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं. पिछली बार 2017 में बीएमसी चुनाव हुए थे। इस बार मुंबई में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का मुकाबला ठाकरे बंधुओं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे से है।

बीएमसी चुनाव को लेकर मराठी बनाम गैर-मराठी और मुस्लिम मेयर को लेकर पहले भी काफी विवाद हो चुका है। बीएमसी के कुल 227 वार्डों के लिए 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 822 पुरुष और 878 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

सुबह 7:30 बजे से मतदान

मुंबई में मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. शहर में कुल करीब 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार मतदाता हैं. इनमें लगभग 55.16 लाख पुरुष, 48.26 लाख महिला और 1099 अन्य मतदाता शामिल हैं।
मतदान के लिए 2 हजार से अधिक स्थानों पर 10,231 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

राज्यभर में 893 वार्डों में फैली 2869 सीटों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे, जिनमें मुंबई, उसके आसपास के इलाके और पुणे शामिल हैं. वोटों की गिनती शुक्रवार 16 जनवरी को 23 काउंटिंग सेंटर्स पर की जाएगी।

15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश

महाराष्ट्र सरकार ने जिन 29 नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. कर्मचारियों को मतदान के लिए 2 से 3 घंटे का समय देना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह अवकाश पूरे मुंबई शहर और पूर्वी-पश्चिमी उपनगरों में लागू रहेगा. सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय, बैंक और सार्वजनिक उपक्रम बंद रहेंगे. शेयर बाजार (BSE और NSE) भी आज बंद हैं।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 10 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 33 डीसीपी और 84 एसीपी की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3,000 से अधिक अधिकारी और 25,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी व होमगार्ड्स तैनात हैं. सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

सियासी संग्राम चरम पर

नगर निकाय चुनावों ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. करीब 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मराठी वोटों को एकजुट करने के लिए साथ आए हैं।
वहीं अजित पवार की एनसीपी और शरद पवार गुट पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. अजित पवार के बीजेपी को लेकर दिए गए बयानों से सियासी माहौल और गर्म हो गया है. हाल ही में अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने भी शिवसेना को सत्ता से बाहर रखने के लिए अस्थायी समझदारी दिखाई थी।

कुल मिलाकर, महाराष्ट्र के इन नगर निकाय चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जिसके नतीजे राज्य की राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com