Wednesday - 14 January 2026 - 10:23 PM

IND vs NZ: राहुल चमके, मिचेल गरजे, राजकोट में New Zealand की जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजकोट का मैदान एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मनहूस साबित हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 284 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की जीत के नायक डैरेल मिचेल रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की एक न चलने दी। उनके अलावा विल यंग ने 87 रनों की अहम पारी खेली और दोनों ने मिलकर मैच को पूरी तरह भारत की पकड़ से बाहर कर दिया।

मिचेल-यंग की साझेदारी ने छीना मैच

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। डेवॉन कॉनवे और हेनरी निकल्स रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

भारत को पहली सफलता हर्षित राणा ने दिलाई, जिन्होंने कॉनवे को 16 रन पर बोल्ड किया, जबकि हेनरी निकल्स प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।

इन शुरुआती विकेटों के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया मैच में पकड़ बना लेगी, लेकिन इसके बाद डैरेल मिचेल ने मोर्चा संभाल लिया।

उन्होंने विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। मिचेल ने 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली चार वनडे पारियों में से तीन में शतक जड़ा है।

भारतीय गेंदबाज रहे फीके

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तारीफ के साथ यह भी सच है कि भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। मिडिल ओवर्स में कुलदीप यादव सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवर में 82 रन लुटाए। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा भी दबाव बनाने में असफल रहे।

केएल राहुल की शानदार सेंचुरी भी बेकार

भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 87 गेंदों में अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा।

पांचवें नंबर पर उतरकर राहुल ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उनकी यह शतकीय पारी जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।

इस हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब सीरीज का फैसला 18 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com