जुबिली स्पेशल डेस्क
मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के परिवार की एक सुखद और सियासी तौर पर अहम तस्वीर सामने आई है। मंगलवार (13 जनवरी) को तेजप्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
इस दौरान तेजप्रताप ने सभी को दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया। खास बात यह रही कि पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की यह पहली मुलाकात थी।
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कीं। उन्होंने तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को गोद में लेकर दुलार भी किया, जिसकी तस्वीरें चर्चा में हैं। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अपने पिता आदरणीय लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी से मिलकर आशीर्वाद लेने पहुंचे।
आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर… pic.twitter.com/T2nZ5qz3x6
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 13, 2026
इसके साथ ही उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। पोस्ट में उन्होंने अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने के पल को भी खास बताया।
गौरतलब है कि आरजेडी से अलग होने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी नई पार्टी बनाई थी। इसी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और वे तीसरे स्थान पर रहे।
इससे पहले वर्ष 2020 में वे हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीट बदलने का फैसला किया था। उस चुनाव में आरजेडी ने भी उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा था।
इस बीच, मकर संक्रांति के दिन बुधवार (14 जनवरी) को होने वाले दही-चूड़ा भोज के लिए तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है।
उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, दिलीप कुमार जायसवाल, लखेंद्र कुमार, रमा निषाद, रामकृपाल यादव और अशोक चौधरी समेत अन्य नेताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें भोज का न्यौता दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
