Monday - 12 January 2026 - 10:16 AM

लाडली बहिन योजना पर विवाद, दूसरी किस्त रोकने की मांग 

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस ने लाडली बहिन योजना की दूसरी किस्त को लेकर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि योजना के तहत 14 जनवरी को महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली राशि मतदान को प्रभावित कर सकती है। इस संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव संदेश कोंडविलकर ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

कांग्रेस ने जताई मतदान प्रभावित होने की आशंका

संदेश कोंडविलकर ने अपने पत्र में कहा है कि चुनावी माहौल के बीच लाडकी बहिण योजना की दूसरी किस्त जारी करना आचार संहिता की भावना के खिलाफ हो सकता है। कांग्रेस का मानना है कि सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे भेजने से मतदाताओं पर असर पड़ सकता है।

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने योजना के क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे अधिकारियों से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही आयोग ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को भी पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है

ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर बिखेरा ग्लैमर, पति निक जोनस संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

लाडकी बहिण योजना पर बढ़ी सियासी गर्मी

लाडली बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक अहम कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। हालांकि चुनावी माहौल में इस योजना की किस्त जारी किए जाने को लेकर अब राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com