जुबिली स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार खेलते हुए भारतीय टीम ने इस मौके को यादगार बनाते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी।
करीब 15 साल बाद वडोदरा लौटी टीम इंडिया ने विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 301 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी पारी ने जीत की मजबूत नींव रखी।
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका, जिससे भारत की जीत का रास्ता आसान हो गया।
इससे पूर्व वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और हेनरी निकल्स ओपनिंग करने उतरे हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस मुकाबले में 6 गेंदबाजों के साथ उतरी है, जिनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
कोटांबी स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला
यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने 7 जनवरी से ही वडोदरा में कैंप लगाकर तैयारी की थी।
साल 2026 में टीम इंडिया की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

भारत में नहीं जीत पाई है न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। इस बार भी भारत में जीत दर्ज करना उनके लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
एक ओर जहां घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर पूर्ण शक्ति में नहीं है।
कीवी टीम के कई बड़े खिलाड़ी केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर, टॉम लैथम, रचिन रवींद्र और जैकब डफी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
आंकड़ों की बात करें तो भारत ने 2020 से अब तक घरेलू मैदानों पर खेले गए 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से 9 में जीत दर्ज की है। इस दौरान एकमात्र सीरीज हार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई ।
भात-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास है। यह पहली बार है जब शुभमन गिल भारत में वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। युवा कप्तान के तौर पर यह सीरीज उनके नेतृत्व कौशल की एक अहम परीक्षा मानी जा रही है।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर
साउथ अफ्रीका: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, क्रिस्टियन क्लार्क, माइकल रे, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, जैक फॉल्क्स
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
