जुबिली न्यूज डेस्क
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीक के नए दौर में तस्वीरें और वीडियो बनाना जितना आसान हुआ है, उतना ही तेजी से इसका इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार में भी होने लगा है। इसकी ताजा मिसाल मुंबई के बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनाव में देखने को मिल रही है, जहां मार्वेल यूनिवर्स के सुपरहीरोज ने सियासत में एंट्री कर ली है।

15 जनवरी 2026 को होने वाले BMC चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI-जनरेटेड वीडियो ने चुनाव प्रचार को बिल्कुल नया रंग दे दिया है।
कांग्रेस में थानोस की एंट्री
इस ट्रेंड की शुरुआत तब हुई, जब मार्वेल के मशहूर विलेन थानोस को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
वायरल क्लिप में थानोस को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और BMC उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है। वीडियो में थानोस कहते नजर आते हैं—“मैं मुंबई महानगरपालिका में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं।”
AI तकनीक से तैयार इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं और देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया।
बीजेपी के उम्मीदवार बने टोनी स्टार्क (आयरन मैन)
कांग्रेस के थानोस के जवाब में बीजेपी की ओर से टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन की एंट्री कराई गई।वीडियो में टोनी स्टार्क कहते हैं—“मैं टोनी स्टार्क, बीजेपी का उम्मीदवार हूं। देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और भाजपा से चुनाव लड़ूंगा।”
वीडियो में समर्थक “अबकी बार थानोस की हार” और “टोनी स्टार्क की जीत” जैसे नारे लगाते दिखाई देते हैं।
मार्वेल सीरीज में आयरन मैन को एक सुपरहीरो के रूप में जाना जाता है, जिसे AI वीडियो में देशभक्ति और विकास के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया है।
शिवसेना के साथ दिखे हल्क
AI कैंपेन में शिवसेना ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मार्वेल के सुपरहीरो हल्क को शिवसेना का समर्थक दिखाया गया है।
वीडियो में बताया गया है कि हल्क मुंबई और महाराष्ट्र की सेवा करने के लिए शिवसेना में शामिल हुआ है। हल्क की ताकत और मजबूती को पार्टी की छवि से जोड़ते हुए प्रचार किया गया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे सुपरहीरो
BMC चुनाव में सुपरहीरोज की यह अनोखी एंट्री सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है।
-
AI से बने वीडियो तेजी से वायरल
-
युवाओं के बीच जबरदस्त चर्चा
-
राजनीतिक प्रचार का नया डिजिटल प्रयोग
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में ऐसे AI कैंपेन को लेकर फेक कंटेंट और नैतिकता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें-ट्रंप के निशाने पर भारत और चीन, 500% तक टैरिफ की तैयारी
BMC चुनाव में AI तकनीक और मार्वेल सुपरहीरोज का इस्तेमाल यह दिखाता है कि भारतीय राजनीति अब डिजिटल और क्रिएटिव प्रचार के नए दौर में प्रवेश कर चुकी है।अब देखना दिलचस्प होगा कि यह ट्रेंड सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रहता है या चुनावी नतीजों पर भी असर डालता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
