Friday - 2 January 2026 - 12:22 PM

उत्तर प्रदेश में नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IAS अधिकारियों के तबादले

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल की शुरुआत में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में सचिव से प्रमुख सचिव बने दो वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विशेष सचिव से सचिव पद पर पदोन्नत अधिकारियों को भी अहम विभाग सौंपे गए हैं।

अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव को मिली प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी

जारी सूची के अनुसार, सचिव से प्रमुख सचिव बनीं अपर्णा यू को प्रमुख सचिव राजस्व नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थीं। वहीं, एसवीएस रंगाराव को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन, समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

किस IAS अधिकारी को कहां मिली तैनाती

प्रशासनिक बदलाव के तहत—

  • नेहा शर्मा — महानिरीक्षक निबंधक

  • मोनिका रानी — महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

  • योगेश कुमार — आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता

  • सारिका मोहन — सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग

  • नवीन कुमार जीएस — सदस्य, न्यायिक राजस्व परिषद

  • भवानी सिंह खंगारौत — सचिव, वित्त विभाग

  • अरुण प्रकाश — विशेष सचिव, राजस्व विभाग

  • रवींद्र कुमार — सचिव, नगर विकास विभाग

  • दिव्य प्रकाश गिरि — सचिव, लोक निर्माण विभाग

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां

  • कृष्ण कुमार — सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

  • सुधा वर्मा — सचिव, राजस्व विभाग

  • रेणु तिवारी — विशेष सचिव, महिला कल्याण विभाग

  • राजेंद्र सिंह — विशेष सचिव समाज कल्याण एवं सचिव SC/ST आयोग (अतिरिक्त प्रभार)

  • संजिव सिंह — निदेशक, समाज कल्याण विभाग

  • उमेश प्रताप सिंह — विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं प्रबंध निदेशक, पिछड़ा वर्ग वित्त

  • श्री कुमार प्रशांत — सचिव, गृह विभाग

  • संदीप कौर — सचिव, वित्त विभाग

तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश

सरकार की ओर से सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह प्रशासनिक फेरबदल आने वाले समय में शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com