जुबिली स्पेशल डेस्क
नए साल की शुरुआत में जहां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों ने महंगाई का झटका दिया है, वहीं ऑयल कंपनियों ने एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बड़ी कटौती कर राहत देने की कोशिश की है। ATF के दामों में कई महीनों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
घरेलू उड़ानों के लिए ATF की कीमतों में 7 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फ्यूल के दाम 8 फीसदी से अधिक घटाए गए हैं। इससे एयरलाइंस कंपनियों की ऑपरेशनल लागत कम होगी और आने वाले दिनों में यात्रियों को सस्ते हवाई किराए का फायदा मिल सकता है।
एयरलाइंस की कुल ऑपरेशनल कॉस्ट में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी फ्यूल की होती है, ऐसे में ATF की कीमतें टिकट के दाम तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
घरेलू उड़ानों के लिए ATF के नए दाम
-
दिल्ली में घरेलू उड़ानों के लिए ATF के दाम 7,353.75 रुपये (7.38%) घटकर 92,323.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं।
-
कोलकाता में 6,993 रुपये (6.83%) की कटौती के बाद कीमत 95,378.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
-
मुंबई में ATF के दाम 6,928.85 रुपये (7.43%) घटकर 86,352.19 रुपये प्रति किलोलीटर दर्ज किए गए हैं।
-
चेन्नई में 7,531.80 रुपये (7.29%) की कमी के बाद ATF की कीमत 95,770 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी बड़ी राहत
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ATF की कीमतों में भी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर 8 फीसदी से ज्यादा की कटौती की गई है।
-
कीमतों में 73 डॉलर से अधिक प्रति किलोलीटर तक की गिरावट दर्ज की गई है।
-
कटौती के बाद अंतरराष्ट्रीय ATF के दाम 786 डॉलर से 830 डॉलर प्रति किलोलीटर के दायरे में आ गए हैं।
यात्रियों को मिल सकती है राहत
ATF की कीमतों में आई इस बड़ी गिरावट से एयरलाइंस कंपनियों को राहत मिलेगी और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसका असर हवाई किराए पर भी दिख सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
