Friday - 19 December 2025 - 12:38 PM

कफ सिरप मामले पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले– गिरफ्तार लोगों के सपा से संबंध

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि शुरुआती जांच में गिरफ्तार अभियुक्तों के समाजवादी पार्टी से संबंध सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच राज्य स्तरीय SIT कर रही है।

NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई: CM योगी

लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीले कफ सिरप की बिक्री और तस्करी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि:

  • यह मामला नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के तहत आता है

  • कफ सिरप के निर्माण के लिए प्रयुक्त औषधि केवल सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो की अनुमति से ही आवंटित की जाती है

“गिरफ्तार लोगों के सपा से संबंध सामने आए”

सीएम योगी ने कहा,“कफ सिरप का नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने और उसकी अवैध तस्करी की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के समाजवादी पार्टी से संबंध हैं।”

उन्होंने बताया कि इस मामले में:

  • FSDA, यूपी पुलिस और STF ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की

  • कफ सिरप की तस्करी पर बड़े पैमाने पर रोक लगाई गई

  • कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

“धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करते रहे” – CM योगी

सपा प्रमुख के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा,

“यह वही स्थिति है कि यही भूल बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पे थी और आईना साफ करते रहे। फोटो इनकी है अपराधियों के साथ।”

उन्होंने कहा कि अवैध लेन-देन की भूमिका भी जांच के दायरे में है और

“दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा

मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर सदन में विशेष चर्चा कराई जाएगी

  • सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को सरकार के एजेंडे की जानकारी दी गई है

  • सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा है

अखिलेश यादव ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई से जुड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया था।

अखिलेश यादव ने कहा था कि:

  • यह मामला सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि पूरे देश की चिंता है

  • कफ सिरप रैकेट की शुरुआत वाराणसी से हुई

  • इसके तार देश-विदेश तक फैले हुए हैं

सत्र में हंगामे के आसार

कफ सिरप तस्करी और SIR जैसे मुद्दों को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान तीखी बहस और हंगामे के आसार हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com