जुबिली स्पेशल डेस्क
अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का पहला दिन काफी चर्चा में रहा। शनिवार, 13 दिसंबर की सुबह भारत पहुंचे मेसी का दिन जहां कोलकाता में अफरा-तफरी के साथ शुरू हुआ, वहीं हैदराबाद में यह बिना किसी ड्रामे के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।
कोलकाता में आयोजित पहले कार्यक्रम के दौरान मेसी की एक झलक न मिल पाने से नाराज फैंस ने स्टेडियम में हंगामा और तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद हैदराबाद में होने वाले अगले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर खास नजर रखी गई।
हैदराबाद में दिखा मेसी का जलवा
शाम को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। मेसी ने स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और एक फुटबॉल पर शानदार शॉट लगाकर उसे दर्शकों के बीच भेजा, जिससे माहौल और उत्साह से भर गया।

कार्यक्रम के दौरान एक छोटा प्रदर्शनी मैच भी खेला गया, जिसमें मेसी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे और उन्होंने मेसी के साथ कुछ देर फुटबॉल खेला।
राहुल गांधी से मुलाकात, जर्सी की भेंट
इस खास आयोजन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने लियोनल मेसी के साथ मुलाकात की और दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। बातचीत के दौरान मेसी ने राहुल गांधी को अपनी मशहूर नंबर 10 अर्जेंटीना जर्सी भी भेंट की, जिसने कार्यक्रम को और यादगार बना दिया।
कुल मिलाकर, मेसी के भारत दौरे का पहला दिन विवाद और उत्साह दोनों का गवाह रहा, लेकिन हैदराबाद में सफल आयोजन के साथ दिन का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ।
𝐋𝐢𝐨𝐧𝐞𝐥 𝐌𝐞𝐬𝐬𝐢 🤝 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢
𝐓𝐰𝐨 𝐈𝐜𝐨𝐧𝐬 𝐅𝐨𝐫 𝐖𝐡𝐨𝐦 𝐎𝐮𝐫 ❤️ ❤️ 𝐁𝐞𝐚𝐭 pic.twitter.com/D9kw2NYlu6
— Congress (@INCIndia) December 13, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
