Saturday - 13 December 2025 - 6:51 PM

एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एलएसजेए ने जीत के साथ किया अभियान का आगाज़

लखनऊ। कप्तान मयूर शुक्ला (4 विकेट, 49 रन) के शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के उद्घाटन मैच में हिंदुस्तान टाइम्स को 6 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग में दूसरे मैच में एलएसजेए एकादश ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 75 रन से शिकस्त दी।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शुरू हुई लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एलएसएजेए के सचिव एसएम अरशद ने किया।

पहले मैच में पिछली विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 6 विकेट से पराजित किया। हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज अंशुल कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि जुहैब और दीपक गुप्ता ने 18-18 रन जोड़े। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश से कप्तान मयूर शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।

जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टीम ने 26 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। ऐसे समय में सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला ने 48 गेंदों पर 1 गेंदों पर 1 छक्के से 49 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला। वहीं असीम तल्हा ने 34 रन का योगदान किया। हिंदुस्तान टाइम्स से अमित श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए।इस मैच में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा और आज समाचार पत्र के संपादक हरिंदर सिंह साहनी ने मयूर शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दूसरे मैच में एलएसजेए एकादश ने मैन ऑफ द मैच नदीम खान (4 विकेट) की गेंदबाजी से मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 75 रन से हराया। एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाए।टीम से विमल पाण्डेय ने 23, हिमांशु दीक्षित ने 16, एसएम अरशद ने 14, नदीम सिद्दीकी ने 13 व विक्रम श्रीवास्तव ने 12 रन जोड़े। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से दिनेश त्रिपाठी ने 4 व अंकित भारती ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश 10.4 ओवर में 43 रन ही बना सका।सलामी बल्लेबाज विद्या सागर (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एलएसजेए एकादश से नदीम खान ने 4 व शोएब गाजी ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय व एलएसजेए के संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने नदीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इस लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व योनो एसबीआई है। सह आयोजक के रूप में कैवेल्य कम्युनिकेशंस का सहयोग प्राप्त है।

वहीं सह प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फनीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क व राज गार्डन मैरिज हाल है।

रविवार 14 दिसंबर के मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश बनाम दैनिक जागरण (चौक स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
एलएसजेए एकादश बनाम कम्बाइंड मीडिया एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : दोपहर 12 बजे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com