Saturday - 13 December 2025 - 4:23 PM

मेसी इवेंट में अव्यवस्था पर पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, टिकट रिफंड का भरोसा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोलकाता: साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस प्रकरण में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाने चाहिए।

DGP राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम को लेकर पहले से यह योजना थी कि मेसी कोलकाता आएंगे, दर्शकों की ओर हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे और फिर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है, जो यह देखेगी कि आयोजकों की ओर से कोई मिसमैनेजमेंट हुआ या नहीं और जिम्मेदारी किसकी बनती है।

उन्होंने कहा कि आयोजक की ओर से यह लिखित रूप में कहा गया है कि जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें रिफंड दिया जाएगा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिले।

पुलिस: हालात सामान्य, FIR दर्ज

इस मामले पर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है और सभी लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना सॉल्टलेक स्टेडियम तक ही सीमित थी, लेकिन मामला गंभीर है।

ADG ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजकों ने टिकट के पैसे लौटाने का वादा किया है और पुलिस इस बात पर नजर रखेगी कि रिफंड की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पूछताछ में हो सकते हैं और खुलासे

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आयोजक से जल्द ही पूछताछ शुरू की जाएगी। जांच में यह भी देखा जाएगा कि इस पूरे मामले में सताद्रु दत्ता अकेले जिम्मेदार हैं या इसमें अन्य लोगों की भी भूमिका है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मेसी से मिलने के लिए स्टेडियम जाने वाली थीं, लेकिन अव्यवस्था की सूचना मिलने पर उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और बीच रास्ते से लौट गईं। मुख्यमंत्री ने घटना के लिए माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com