Saturday - 13 December 2025 - 4:11 PM

कोलकाता में मेसी कार्यक्रम की अव्यवस्था पर BJP ने ममता सरकार पर हमला बोला

जुबिली न्यूज डेस्क 

कोलकाता: साल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस घटना को टीएमसी के “नाकाम” प्रशासन और अराजकता का उदाहरण बताया।

मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि कार्यक्रम में टिकट भ्रष्टाचार और पैसे की लूट हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कार्यक्रम को हाइजैक कर दिया और मेसी का नाम भ्रष्ट तरीके से इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, “नाकाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज का मतलब है पूरी तरह अराजकता और अफरा-तफरी। हजारों खेल प्रेमियों ने टिकट खरीदे, लेकिन एडमिनिस्ट्रेटिव नाकाबिलियत की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।”

ममता सरकार से इस्तीफे की मांग

सुकांत मजूमदार ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि पुलिस और प्रशासन की प्लानिंग की कमी की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने भी कहा कि कोलकाता में इतनी बड़ी बदनामी इतिहास में दर्ज होगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से मेसी को कोलकाता लाया गया और उनके लिए 70 फुट ऊंची मूर्ति लगाई गई, जबकि लोगों से 8,000 से 10,000 रुपए के टिकट खरीदे गए। खराब मैनेजमेंट के कारण मेसी को कार्यक्रम के लिए रोकने तक नहीं दिया गया, जिससे दर्शक गुस्से में स्टेडियम में घुस गए और कुर्सियां तोड़ दीं।

ये भी पढ़ें-पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन , योगी और डिप्टी CM बने प्रस्तावक

खेल मंत्री पर कार्रवाई की मांग

मालवीय और मजूमदार ने राज्य के खेल मंत्री अरुप बिस्वास और सुजीत बोस के खिलाफ FIR दर्ज करने, उन्हें पदों से हटाने और दर्शकों को रिफंड देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने न सिर्फ खेल प्रेमियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के लिए माफी मांगी है और जांच कराने की बात कही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com