जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम अपनी आखिरी तारीख पर पहुँच चुका है। आज 11 दिसंबर अंतिम दिन है, लेकिन चुनाव आयोग एक बार फिर डेडलाइन बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, आयोग उत्तर प्रदेश के लिए दो सप्ताह यानी 14 दिन का विस्तार देने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है। उम्मीद है कि आज दोपहर तक चुनाव आयोग यूपी समेत अन्य राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।

नाम जुड़वाने की नई संभावित तारीख: 25 दिसंबर
यदि चुनाव आयोग विस्तार की घोषणा करता है, तो—
-
लोग 11 दिसंबर के बजाय
-
25 दिसंबर 2025 तक अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकेंगे।
साथ ही माना जा रहा है कि आयोग यूपी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी डेडलाइन बढ़ा सकता है।
इससे पहले केरल के लिए आयोग ने आखिरी तारीख 11 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी थी।
यूपी में स्थिति — 90% से अधिक फॉर्म बांटे जा चुके
यूपी में SIR प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है:
-
90% से अधिक फॉर्म बांटे जा चुके हैं
-
80% फॉर्म जमा भी हो चुके हैं
इसके बावजूद फील्ड वेरिफिकेशन और नामों की दोबारा जाँच का बड़ा हिस्सा अभी बाकी है। यही कारण है कि आयोग समय बढ़ाने के पक्ष में दिख रहा है।
डेडलाइन पहले भी बढ़ाई गई थी
30 नवंबर को भी चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ाई थी। तब आयोग ने स्पष्ट किया था कि जिन राज्यों में SIR चल रहा है, वहां अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें-एसआईआर डेडलाइन बढ़ने वाली! चुनाव आयोग आज ले सकता है बड़ा फैसला
कहां-कहां चल रहा है SIR?
विशेष गहन पुनरीक्षण देश के 12 राज्यों में किया जा रहा है। इसमें शामिल है—
-
उत्तर प्रदेश
-
पश्चिम बंगाल
-
केरल
-
और अन्य प्रमुख राज्य
SIR का उद्देश्य है:
-
मतदाता सूची की शुद्धता
-
डुप्लीकेट नाम हटाना
-
मृत/स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम निकालना
-
नए योग्य मतदाताओं (18+) को जोड़ना
इस प्रक्रिया में पूरे देश में 50 करोड़ मतदाताओं की छानबीन की जा रही है।
हालांकि इस फैसले का विपक्षी दलों ने विभिन्न राज्यों में कड़ा विरोध भी किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
