जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में एक गंभीर मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि सदन के अंदर ई-सिगरेट पी जा रही है। हालांकि उन्होंने किसी सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद की ओर माना गया।

यह घटना संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान हुई, जब कार्यवाही के बीच ठाकुर ने नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी सांसदों की जिम्मेदारी है और सदन में ई-सिगरेट पीना लोकसभा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
स्पीकर ओम बिड़ला का जवाब: “ई-सिगरेट की कोई छूट नहीं”
अनुराग ठाकुर के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्पष्ट कहा—
-
सदन में ई-सिगरेट पीने की कोई परंपरा या नियम नहीं है।
-
यदि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है,
तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्पीकर के इस बयान के बाद मामले को गंभीरता से लिए जाने के संकेत मिलते हैं।
क्या कहा अनुराग ठाकुर ने?
-
सांसदों के नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सदन में अनुशासन होना चाहिए।
-
किसी भी तरह का धूम्रपान या ई-सिगरेट का इस्तेमाल लोकसभा की गरिमा के खिलाफ है।
-
यह नियमों का उल्लंघन है और इसकी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-PM मोदी के उत्तराधिकारी पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, बताया कौन होगा
क्यों बढ़ा मामला चर्चा में?
लोकसभा जैसी उच्च संस्था में ई-सिगरेट का इस्तेमाल न केवल हैरानी का विषय है, बल्कि यह संसद के नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन माना जाएगा। इसलिए यह मामला जल्दी ही राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
