लखनऊ। आरएएस क्रिकेट अकादमी क्रिकेट, अर्जुनगंज ने पीके धूमल क्रिकेट ग्राउंड मे आयोजित अक्की स्पोर्ट्स अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में ड्रीमर्स क्रिकेट अकादमी, अर्जुनगंज को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
ड्रीमर्स क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गया। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका।
जवाब में आरएएस क्रिकेट अकादमी ने 26.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम से आयुष त्रिवेदी ने 69 रन की दमदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी। वहीं आश्चर्य शुक्ला ने 39 रन का अहम योगदान किया।
टीम के प्रभावशाली प्रदर्शन पर मुख्य कोच रोमी यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए फाइनल में भी शानदार खेल की उम्मीद जताई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
