Saturday - 6 December 2025 - 11:42 AM

अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती का हमला: “बहुजनों के आत्मसम्मान वाले अच्छे दिन कब आएंगे?”

जुबिली न्यूज डेस्क 

अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बहुजनों के आत्मसम्मान से जुड़े अच्छे दिन अब तक क्यों नहीं आए?”

संविधान के लक्ष्यों पर उठाए सवाल

मायावती ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और अम्बेडकर जयंती जैसे पावन अवसरों पर बार-बार यह प्रश्न खड़ा होता है कि संविधान के मानवतावादी, कल्याणकारी उद्देश्यों पर आधारित बहुजनों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान युक्त अच्छे दिन आखिर कब आएंगे।उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलना पहले से कहीं ज्यादा आवश्यक है।

“आज भी बहुजनों को पूरा सम्मान और अधिकार नहीं मिला”

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि आज भी बहुजन समाज को वह सम्मान, समता और अधिकार नहीं मिल सके, जिनकी परिकल्पना बाबा साहेब ने की थी।उन्होंने याद दिलाया कि यूपी में बीएसपी सरकारों के दौरान बहुजन समाज के उत्थान, आत्मसम्मान और अधिकारों को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए थे।

रुपये की गिरावट पर चिंता, बहुजनों से SIR में सक्रियता की अपील

मायावती ने रुपये में तेज गिरावट पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और राष्ट्रहित से जुड़ा मुद्दा है।उन्होंने सरकार से मांग की कि आर्थिक सलाहकारों पर निर्भर रहने के बजाय सीधे हस्तक्षेप कर गिरते रुपये को संभालने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।इसके साथ ही उन्होंने बहुजन समाज से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि हर योग्य नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सके।

अम्बेडकर स्थलों पर उमड़ी भीड़, आकाश आनन्द ने भी दी श्रद्धांजलि

देशभर में बीएसपी कार्यकर्ताओं और अनुयायियों ने अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।लखनऊ स्थित अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, और नोएडा दलित प्रेरणा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे।मायावती ने आरोप लगाया कि जातिवादी पार्टियों की नीतियाँ बहुजन समाज के सशक्तिकरण में सबसे बड़ी बाधा हैं।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को सत्ता की “मास्टर चाबी” से दूर रखने के लिए लगातार राजनीतिक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।नोएडा में आकाश आनन्द ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com