जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, इसलिए यह मुकाबला तय करेगा कि सीरीज किसके नाम होगी। पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर वापसी की।
दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने टीम की जीत की संभावनाओं को कमजोर किया। निर्णायक मुकाबले में गेंदबाजों से बेहतर खेल की उम्मीद होगी। साथ ही, यशस्वी जायसवाल की फॉर्म पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
गेंदबाजों से मैच-विनिंग प्रदर्शन की जरूरत
दूसरे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। तीसरे वनडे में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर जिम्मेदारी अधिक होगी, क्योंकि दोनों ने पिछली मैच में काफी रन खर्च किए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हुई। निर्णायक मुकाबले में तेज गेंदबाजों को पावरप्ले और डेथ ओवरों में खासतौर पर कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी।

भारत को उम्मीद है कि युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अनुभवी अर्शदीप सिंह मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है, हालांकि टीम अपने तेज गेंदबाज बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी की फिटनेस को लेकर चिंतित है। मैच से पहले इन दोनों के उपलब्ध होने पर स्थिति स्पष्ट होगी।
दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
- अर्शदीप सिंह: 10 ओवर – 54 रन – 2 विकेट
- हर्षित राणा: 10 ओवर – 70 रन – 1 विकेट
- वाशिंगटन सुंदर: 4 ओवर – 28 रन – 0 विकेट
- रविंद्र जडेजा: 7 ओवर – 41 रन – 0 विकेट
- कुलदीप यादव: 10 ओवर – 78 रन – 1 विकेट
इन खिलाड़ियों से रहेगी निर्णायक भूमिका की उम्मीद
विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं पिछली तीन पारियों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा भी अच्छी लय में हैं और चार पारियों में एक शतक और दो फिफ्टी दर्ज कर चुके हैं।
हालांकि, ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल अब तक सीरीज में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर सामने आई है।
उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो वह अपने करियर में अब तक 30 बार लेफ्ट-आर्म पेसरों के सामने आउट हो चुके हैं। ज़्यादातर बार वह ऑफ-स्टंप से बाहर गेंद पर कट खेलने के चक्कर में विकेट गंवाते हैं।
अगर जायसवाल तीसरे वनडे में भी असफल रहते हैं, तो टीम मैनेजमेंट दूसरे विकल्प विशेषकर ऋतुराज गायकवाड़—की तरफ रुख कर सकता है, जो एक भरोसेमंद ओपनर माने जाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
