जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
इस मीटिंग की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की, जिसके बाद यूपी के सियासी माहौल में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अगले 2–3 दिनों में बीजेपी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, केशव प्रसाद मौर्य, धर्मपाल सिंह, बाबूराम निषाद, रामशंकर कठेरिया, दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह सहित कई दिग्गज रेस में हैं।

लेकिन इन सबके बीच सबसे मजबूत दावेदार के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। वह अति पिछड़े निषाद–मल्लाह समाज से आती हैं और मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। नड्डा से उनकी मुलाकात के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं।
मुलाकात में क्या हुआ?
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा “भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट के दौरान बिहार विधानसभा में मिली प्रचंड विजयश्री के लिए शुभकामनाएं दीं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
