जुबिली स्पेशल डेस्क
झारखंड में राजनीतिक बदलाव की चल रही चर्चाओं के बीच कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि राज्य में सरकार पूरी पाँच साल की अवधि पूरी करेगी और किसी तरह का संकट नहीं है।
अंसारी ने बीजेपी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “बीजेपी ने पिछले पाँच दिनों से सोची-समझी रणनीति के तहत भ्रम फैलाने का काम किया।
इसकी वजह से कई अधिकारी और पदाधिकारी असमंजस में रहे। उन्हें लगने लगा कि सरकार बदल सकती है।” मंत्री ने कहा कि विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ माहौल बिगाड़ना है, लेकिन गठबंधन पूरी मजबूती से खड़ा है।
“बीजेपी का इलाज करूँगा”: इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “हेमंत सोरेन झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं और बीजेपी को तड़पाएंगे। मैं डॉक्टर हूँ, सरकार का नहीं बल्कि बीजेपी का इलाज करने की जरूरत है, और वह मैं करूंगा।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार भ्रम फैलाकर जनता और प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें वह सफल नहीं होगा।
शीतकालीन सत्र पर बना खाका, ‘बीजेपी के हर सवाल का जवाब देंगे’
गठबंधन दलों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अंसारी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि, “अगर बीजेपी सकारात्मक सवाल पूछेगी, तो हम भी सकारात्मक जवाब देंगे। लेकिन सत्र को बाधित करने की कोशिश की तो जनता सब देख रही है।”
उन्होंने बीजेपी से विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील की।
रूस-भारत संबंधों पर बोले-‘गांधी परिवार ने मजबूत की नींव’
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए इरफान अंसारी ने कहा, “भारत और रूस के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं, और इस रिश्ते की मजबूत नींव गांधी परिवार ने रखी थी। पुतिन प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं तो राहुल गांधी से मिलने में दिक्कत क्यों? राजनीति सकारात्मक होनी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को सीमित करने की कोशिश कर रही है, पर जनता इसे लंबे समय तक सहन नहीं करेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
