जुबिली न्यूज डेस्क
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ दौरे के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को लगातार नीतियों के जाल में उलझाती रही है— “पहले नोटबंदी, फिर GST और अब SIR (Special Investment Region) के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।”

अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार विकास की बात सिर्फ कागज़ों में करती है, जबकि ज़मीन पर हालात इसके बिल्कुल उलट हैं।उन्होंने कहा,“यह सरकार देश का विकास रोक रही है। मिलें बंद पड़ी हैं, एक्सप्रेस-वे घटिया गुणवत्ता का बनाया गया है और रेलवे स्टेशन जर्जर हालत में हैं।”
“आजमगढ़ की अनदेखी हुई है, मौका मिला तो वर्ल्ड-क्लास बनाऊँगा”
अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ को जानबूझकर पिछड़ा दिखाया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया,“यदि जनता ने मौका दिया तो मैं आजमगढ़ को वर्ल्ड-क्लास शहर बनाऊँगा। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्योग को नई दिशा दूँगा। आजमगढ़ का सम्मान वापस दिलाना मेरी जिम्मेदारी है।”उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, किसान परेशान हैं और व्यापारी नीतिगत दबाव में काम नहीं कर पा रहे हैं।
विकास बनाम राजनीतिक बयानबाज़ी
सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में आगामी चुनाव की तैयारी तेज हो चुकी है। अखिलेश यादव अपने मजबूत गढ़ आजमगढ़ में लगातार सक्रिय हैं और सरकार की नीतियों को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
