- पहले चरण की वोटिंग जारी
जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण आज हो रहा है। राज्य की 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोटिंग शुरू हो चुकी है।
इस चरण में 1 करोड़ से अधिक मतदाता 6705 सदस्यों और 264 अध्यक्षों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। चुनावों में EVM का इस्तेमाल हो रहा है।
मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिंदे सेना-अजित पवार गुट वाले महोयुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) के बीच है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी करनी है।
वोटिंग से जुड़ी अहम बातें
-
264 नगर परिषदों/नगर पंचायतों में मतदान
-
1 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी
-
EVM से होगा मतदान, काउंटिंग 3 दिसंबर
-
6705 सदस्य व 264 अध्यक्ष चुनेंगे मतदाता
-
24 स्थानीय निकायों और 76 अन्य निकायों की 154 सीटों पर आज वोटिंग नहीं
लाडकी बहन योजना पर ‘क्रेडिट वॉर’ तेज
चुनाव से ठीक पहले सरकार की ‘लाडकी बहन योजना’ पर महायुति के भीतर ही क्रेडिट को लेकर झगड़ा छिड़ गया है। बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार गुट—तीनों ही इस योजना का श्रेय अपने नेता को दे रहे हैं।
इसी विवाद के बीच ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बयान ने नई राजनीति खड़ी कर दी है।
जयकुमार गोरे का विवादित बयान
सोलापुर की रैली में गोरे ने कहा “पति भी आपको 100 रुपये नहीं देता, लेकिन देवा भाऊ ने 1500 रुपये दिए। इसलिए वोट सिर्फ बीजेपी को दें।”
देवा भाऊ यानी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। विपक्ष ने इस बयान को महिलाओं का “अपमान” बताते हुए इसे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश बताया है।

महाराष्ट्र में क्रेडिट की जंग—कौन क्या कह रहा है?
एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री)
“लाडकी बहन योजना मेरे मुख्यमंत्री रहते शुरू हुई थी। यह हमारी टीम का प्रयास था। इसे रोकने की कोशिशें हुईं, लेकिन हमने योजना को जारी रखा।”
देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री)
“जब तक आपका देवाभाऊ मुख्यमंत्री है, कोई भी लाडकी बहन योजना का पैसा बंद नहीं कर सकता। यह पैसा आता रहेगा। हम चुनावी फायदे के लिए नहीं, लंबे समय के लिए निर्णय लेते हैं।”
NCP (अजित पवार गुट)
“योजना शुरू करते समय वित्त मंत्री अजित पवार थे, इसलिए क्रेडिट उनका है।”
निकाय चुनाव के बीच यह विवाद महायुति में खींचतान और सियासी तनाव को खुलकर उजागर कर रहा है। आज की वोटिंग के नतीजे यह तय करेंगे कि मतदाता किसकी दावेदारी पर मुहर लगाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
