लखनऊ। प्रगतिशील भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित “लखनऊ स्कूल गेम्स-2025” के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व गेम्स संयोजक अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि गेम्स की शुरुआत कल 2 दिसंबर 2025 को चौक स्टेडियम पर दोपहर 12 बजे होगी।

उद्घाटन अर्जुन अवॉर्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख अखिलेश जी और क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद पांडेय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज गोविंद कुमार साहनी के करकमलों द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सिर्फ खेल टूर्नामेंट ही नहीं, बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को मजबूत करने की दिशा में शुरू किया गया एक बड़ा अभियान भी है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में होने वाले इन गेम्स का आयोजन 2 से 7 दिसंबर तक किया जाएगा।
इन गेम्स में अब तक विभिन्न स्कूलों के करीब 1000 से अधिक बच्चों की इंट्री आ चुकी है। पहले दिन चौक स्टेडियम में कबड्डी, खो खो, बैडमिटन, बास्केटबाल और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी।
दूसरी ओर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 3 दिसंबर से बॉक्सिंग, योग और वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू होंगे। वहीं एथलेटिक्स की स्पर्धा का आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
