जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ की उभरती हैंडबॉल खिलाड़ी सौम्या श्रीवास्तव ने भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम के साथ आईएचएफ ट्रॉफी जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट में उपविजेता बनने में अहम भूमिका निभाई।
थाईलैंड के पट्टाया में 22 से 29 नवंबर तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचकर देश का गौरव बढ़ाया।

सौम्या, जो लंबे समय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच मो. तौहीद से प्रशिक्षण ले रही हैं, पहले भी राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेलना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सौम्या श्रीवास्तव द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित प्रतिभा ने शहर और प्रदेश के हैंडबॉल प्रेमियों को गर्व महसूस कराया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
