जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ के प्रतिष्ठित सेंट्रम होटल में लखनऊ प्रीमियर लीग (LPL) के टीम अलॉटमेंट समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो बार लखनऊ ए-डिवीजन क्रिकेट चैंपियन रह चुकी आर.ई.पी.एल. स्पोर्ट्स को लीग के प्रथम सीज़न के लिए उनकी आधिकारिक टीम आर.ई.पी.एल. लखनऊ चैलेंजर्स प्रदान की गई।
टीम के मारक्वी खिलाड़ी के रूप में उपेंद्र यादव का नाम घोषित किया गया। रेलवे रणजी टीम के इस अनुभवी खिलाड़ी के जुड़ने से टीम की बल्लेबाज़ी, संतुलन और अनुभव में मजबूती आएगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रदीप मिश्रा, जो आर.ई.पी.एल. ग्रुप के मालिक हैं, ने भारतीय खेल क्षेत्र के भविष्य को लेकर अपना विज़न साझा किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य देश में खेलों का संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है, जहाँ सच्ची प्रतिभा को पहचाना जाए, उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देकर प्रोफ़ेशनल एथलीट के रूप में विकसित किया जाए और संतुलित टीम तैयार की जाए जो नए मानक स्थापित कर सके।
सुदृढ़ दृष्टिकोण, मजबूत नेतृत्व और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ, आर.ई.पी.एल. लखनऊ चैलेंजर्स लखनऊ प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
