Thursday - 27 November 2025 - 8:30 AM

यूक्रेन शांति योजना पर विवाद: क्या ट्रंप ने रूस की शर्तों को दे दिया बढ़ावा? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

  • यूक्रेन युद्ध खत्म करने की अमेरिकी 28-सूत्रीय योजना पर बढ़ा विवाद
  • सामने आया रूस का प्रभाव

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूक्रेन में युद्ध समाप्त कराने के लिए अमेरिका की 28 सूत्रीय शांति योजना हाल ही में सार्वजनिक हुई थी। यह डॉक्यूमेंट रूस ने अक्टूबर 2025 में जारी किया था, जब वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी। इसमें यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए मास्को की शर्तों का भी उल्लेख था।

रूसी हितों वाला डॉक्यूमेंट?

रॉयटर्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी 28-सूत्रीय योजना वास्तव में रूस द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट पर आधारित थी।

यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी प्रशासन ने अपनी शांति योजना बनाने के लिए रूसी मसौदे पर भरोसा क्यों किया। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मसौदे की समीक्षा की थी और मानते थे कि मॉस्को की मांगों को यूक्रेन बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।

अमेरिकी शांति योजना में वही बिंदु शामिल थे, जिन्हें रूस पहले वार्ता में रख चुका था। कूटनीति में ऐसे दस्तावेज़ों को “नॉन-पेपर” कहा जाता है, यानी ऐसी प्रस्तावित शर्तें जिन्हें यूक्रेन पहले ही खारिज कर चुका है, जैसे कि पूर्वी हिस्से का बड़ा भाग रूस के हवाले करने की मांग।

दस्तावेज़ जारी होने के बाद मार्को रुबियो ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी बातचीत की थी, जिसमें इसी योजना पर चर्चा हुई। ट्रंप ने बयान जारी करके कहा “इस शांति योजना को अंतिम रूप देने के लिए मैंने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मिलने भेजा है, जबकि सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनियाई नेतृत्व से बात करेंगे।”

अमेरिकी प्रशासन और सांसदों में बढ़ रही नाराजगी

इस योजना के सामने आने के बाद अमेरिका में संदेह और विवाद बढ़ गया है। एक्सियोस की रिपोर्ट के बाद कई अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों ने इसे “रूसी रुख की सूची” बताया, न कि एक गंभीर शांति प्रस्ताव। इसके बावजूद अमेरिका ने यूक्रेन पर दबाव बनाना जारी रखा और संकेत दिया कि यदि उसने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए तो सैन्य सहायता रोकी जा सकती है।

ट्रंप के दामाद की बैठक से तैयार हुई रूपरेखा

रिपोर्ट के अनुसार शांति योजना का प्रारूप पिछले महीने मियामी में ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और रूस के किरिल दिमित्रिएव के बीच हुई गुप्त बैठक के दौरान तैयार किया गया था। कहा जा रहा है कि विदेश विभाग और व्हाइट हाउस के भीतर बहुत कम अधिकारियों को इस बैठक की जानकारी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com