जुबिली स्पेशल डेस्क
हांगकांग के ताई पो क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां वांग फुक कोर्ट नामक हाईराइज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते पाँच से अधिक ऊँची इमारतें आग के गोले में बदल गईं और धुएँ के गुबार ने आसमान को ढक लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

फायर ब्रिगेड के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से 9 लोगों को मौके पर ही मृत घोषित किया गया, जबकि 4 अन्य की मौत अस्पताल में हुई। 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि आशंका है कि कुछ लोग अभी भी इमारतों में फंसे हो सकते हैं।
वांग फुक कोर्ट में कुल 8 ब्लॉक्स में करीब 2,000 फ्लैट्स हैं, जिनमें लगभग 4,600 निवासी रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या बुजुर्गों की है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी चाउ विंग-यिन ने बताया कि मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। स्थानीय समय अनुसार 3:30 बजे से उससे संपर्क टूट गया था। लगभग 4 बजे वह गंभीर रूप से झुलसी हालत में मिला और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रॉयटर्स के मुताबिक, आग दोपहर 2:51 बजे लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए 700 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए। हादसे की जगह ताई पो ट्रेन स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर है, जिस वजह से धुएं की गंध स्टेशन के बाहर तक महसूस की जा रही थी।
हादसे में 25 से ज्यादा लोग झुलसे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
