- प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता
लखनऊ । लखनऊ मंडल ने अमेठी में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में अमेठी को रोमांचक मुकाबले में 14-10 से हराकर जीत लिया।
उत्तर प्रदेश खेल विभाग और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से गत 21 से 24 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ को कड़ी चुनौती मिली लेकिन टीम ने संघर्ष के बाद मध्यांतर तक 10-6 की बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के बाद एक-एक गोल के लिए कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें लखनऊ ने बेहतर रणनीति व तेज खेल के सहारे खिताबी जीत दर्ज की।
लखनऊ से प्रवेश ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे। उनका साथ देते हुए आर्यन व आदित्य ने 3-3,हेमंत ने 2 जबकि परीक्षित, सोनू गौतम ने 1-1 गोल किए। अमेठी से अबू ने 4, सुशांत ने 3, मो.नौराज ने 2 व रोहन त्रिपाठी ने 1 गोल करने में सफलता हासिल की।
लखनऊ टीम के कोच मो.तौहीद (राष्ट्रीय कोच) ने बताया कि लखनऊ ने लगातार तीसरे साल इस प्रतियोगिता में खिताबी जीतकर परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीमवर्क का प्रदर्शन किया जिसका फायदा टीम को मिला है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा अमेठी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, विशिष्ट अतिथि यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पारुल सुनील वर्मा, यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए।
दूसरी ओर प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
