Monday - 24 November 2025 - 8:01 AM

तेज प्रताप का नया डिजिटल सफर, TY VLOG पर पहला वीडियो वायरल

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार की राजनीति के चर्चित नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब राजनीतिक मैदान से हटकर डिजिटल दुनिया में कदम रखा है। परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद तेज प्रताप लगातार खुद को नए अंदाज में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

2025 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ महुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी पार्टी के अन्य प्रत्याशियों को भी उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली। चुनावी निराशा के बाद अब तेज प्रताप ने ब्लॉगिंग की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

तेज प्रताप यादव का नया ब्लॉगिंग चैनल ‘TY VLOG’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव नतीजों के तीन दिन बाद 17 नवंबर 2025 को तेज प्रताप ने अपना नया ब्लॉगिंग चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया। पहले वीडियो में उन्होंने एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा कराया और दूध की पूरी प्रोसेसिंग प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। वीडियो में दूध की पैकेजिंग, क्वालिटी टेस्टिंग और तैयार प्रोडक्ट तक की पूरी जानकारी दिखाई गई।

दर्शकों को पसंद आ रहा तेज प्रताप का अंदाज

चैनल पर अपलोड यह पहला वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसे अब तक 50 हजार से अधिक व्यूज और 3,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप के इस नए अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। चुनाव की व्यस्तताओं के दौरान उनका डिजिटल एक्टिविटी कम हो गई थी, लेकिन अब तेज प्रताप फिर से ब्लॉगिंग में सक्रिय हो गए हैं और सीधे दर्शकों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

तेज प्रताप की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बीच सुरक्षा को लेकर भी चर्चा रही। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें कमांडो टीम, CRPF और कुल 11 जवान शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप से जुड़ी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया।

तेज प्रताप यादव का यह नया डिजिटल सफर उनके राजनीतिक और निजी जीवन से अलग दिशा दर्शाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्लॉगिंग की दुनिया में उनका यह प्रयोग कितनी सफलता हासिल करता है और दर्शक उन्हें किस रूप में पसंद करते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com